सही बुखारी शरीफ़|SAHIH AL BUKHARI IN HINDI VOLUME 0 ,HADITH #6

0

 

सही बुखारी शरीफ़|SAHIH AL BUKHARI IN HINDI VOLUME 0 ,HADITH #6



रसूलुल्लाह (सल्ल०) सब लोगों से ज़्यादा जव्वाद ( सख़ी ) थे और रमज़ान में (दूसरे औक़ात के मुक़ाबले में जब) जिब्राईल (अलैहि०) आप (सल्ल०) से मिलते बहुत ही ज़्यादा सख़ावत और करम फ़रमाते। जिब्राईल (अलैहि०) रमज़ान की हर रात में आप (सल्ल०) से मुलाक़ात करते और आप (सल्ल०) के साथ क़ुरआन का दौरा करते। ग़रज़ नबी करीम (सल्ल०) लोगों को भलाई पहुँचाने मैं बारिश लाने वाली हआ से भी ज़्यादा सख़ावत और करम फ़रमाया करते थे।

BOOK किताबे-वह्य के बयान में
BAAB (रमज़ान मुबारक में जिब्राइल (अलैहि०) का वह्य लाना)
VOLUME 0
HADITH #6
Status: صحیح

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

To Top