AAYAT OF THE DAY|SURAT–UN–ANAAM AAYAT 38 IN HINDI
بِسۡمِ اللّٰہِ الرَّحۡمٰنِ الرَّحِیۡمِ
ARABIC:
وَ مَا مِنۡ دَآبَّۃٍ فِی الۡاَرۡضِ وَ لَا طٰٓئِرٍ یَّطِیۡرُ بِجَنَاحَیۡہِ اِلَّاۤ اُمَمٌ اَمۡثَالُکُمۡ ؕ مَا فَرَّطۡنَا فِی الۡکِتٰبِ مِنۡ شَیۡءٍ ثُمَّ اِلٰی رَبِّہِمۡ یُحۡشَرُوۡنَ
तर्जुमा हिंदी में:
और ज़मीन में जितने जानवर चलते हैं और जितने परिन्दे (पक्षी) अपने परों (पंखों) से उड़ते हैं, वे सब मख़्लूक़ात की तुम जैसी ही असनाफ़ (प्रजाति) हैं। हमने किताब (यानी लौहे-महफ़ूज़) में कोई कसर नहीं छोड़ी है। फिर उन सब को जमा करके उनके परवर्दिगार की तरफ़ ले जाया जायेगा।
Translation in English:
there is not an animal that moves about on the earth, nor a bird that flies on its two wings, but are creatures like you. We have left out nothing in the Book—they shall all be gathered before their Lord.